रालोसपा ने विधानसभा प्रभारी किए घोषित
समस्त प्रभारी अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर संभावित प्रत्याशियों की तलाश करके अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपे
झांसी। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुंदेलखंड प्रभारी नत्थू कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर सभी प्रभारियों ने रालोसपा की नीतियों को घर घर पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। बुंदेलखंड प्रभारी नत्थू कुशवाहा ने कहा कि समस्त प्रभारी अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर संभावित प्रत्याशियों की तलाश करके अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव लडऩे वालों की आर्थिक जटिलताओं का समाधान कर दिया है। पांच सौ व हजार के पुराने नोट बंद होने के कारण अब लोग कालेधन का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसलिए अब स्वच्छ छवि के लोग ही जन प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इस बैठक में जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए मजबूती से दावेदारी की है उनमें चांदनी कुशवाहा बबीना, पिंकी रायकवार झांसी, दिनेश आर्या मऊरानीपुर, बालकृष्ण पाठक ललितपुर, ज्ञानेश्वर कुशवाहा चरखारी, नीतेश नारायण कुशवाहा कालपी, श्रीमती चित्रलेखा कुशवाहा माधवगढ़ शामिल हैं। इस अवसर पर रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश खत्री, जिला प्रभारी दामोदर कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रवि कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, बालकिशन कुशवाहा, अनिल वर्मा, मनीराम यादव, निशा कुशवाहा, रानी कुशवाहा, राजकुमारी, हरीराम कुशवाहा, ओमबाबू कुशवाहा, शेखर, ब्रजमोहन कुशवाहा, वीर सिंह यादव, तुलसी कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, नितिन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।