बी.एस.सी. के पंचम सेमस्टर के पेपर मॆ एक नक़ल प्रकरण दर्ज

X
प्रशासन की सख्ती ने नक़ल माफियाओं की मेहनत पर फेरा पानी
नगर दबोह के श्री दुर्गा प्रसाद सर्राफ महाविद्यालय में चल रही बी.एस.सी की परीक्षाओ के ऊपर प्रशासन ने अपना पूरा शिकंजा कस रखा है जिसमे मुन्नाभाईयो को नकल करने से पहले कई हद तक सोचना पड़ रहा है,आज बी.एस.सी पंचम सेमेस्टर के पेपर में लहार अनुभागीय अधिकारी एल.के पाण्डेय,पटवारी अर्चना भदौरिया,पटवारी नागर आदि ने नक़ल माफियाओं के ऊपर अपनी पैनी नज़र जमाये हुए है प्रशासन की सख्ती का यह नजारा देखकर एक वार फ़िर नक़ल माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिरता नज़र आया,इस निरिक्षण के दौरान श्री दुर्गाप्रसाद महाविधालय में एक नक़ल प्रकरण दर्ज किया गया ।
Next Story