Home > Archived > रावल आज कुलाहल मायी, प्रगटि सबन सुखदाई

रावल आज कुलाहल मायी, प्रगटि सबन सुखदाई

आगरा। ‘रावल आज कुलाहल मायी, प्रगटि सबन सुखदाई’..श्रीकृष्ण लीला महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को बल्केश्वर स्थित गौशाला में सजे वृषभानपुर के लीला मंच पर श्री राधारानी के जन्म की लीला सम्पन्न हुई। जन्म का समाचार मिलते ही नन्दबाबा बाबा बने विनोद कुमार अग्रवाल व यशोदा बनीं विमला अग्रवाल वृषभानु पुर जाकर श्री राधारानी के जन्म की बधाईं गातीं हैं।

श्रीराधा जन्मोत्सव लीला में मुख्य अतिथि डॉ. डीसी गोयल, मुकेश अग्रवाल, श्रीकृष्ण लीला के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, विजय रोहतगी, त्रिलोकी नाथ, अशोक गोयल, मनीष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रभात रोहतगी, संजय गर्ग, संजय गोयल, पंकज मोहन शर्मा, टीएन अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अजय खण्डेलवाल, लोकेश यादव, विनीत सिंघल, आशीष रोहतगी, अमित अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल, कोयल, देव स्वरुप शास्त्री, डॉ. कैलाश खन्ना ने आरती उतारी।

Updated : 8 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top