Home > Archived > दिल को छू गईं बच्चों द्वारा उकेरी गईं तस्वीरें

दिल को छू गईं बच्चों द्वारा उकेरी गईं तस्वीरें

दिल को छू गईं बच्चों द्वारा उकेरी गईं तस्वीरें
X

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

ग्वालियर, वरिष्ठ संवाददाता।
बच्चों ने साधारण से कागज पर अपने भीतर छुपे भाव उकेरे और उनमें रंग भरकर जीवंत छवियां बना दीं। बेटियों पर केन्द्रित बच्चों की चित्रकारी दिल को छू गई। शासकीय ललित कला संस्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर यह चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता जिला प्रशासन की पहल पर महिला सशक्तिकरण, महिला.बाल विकास, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष एवं धरती संस्था की संयुक्त भागीदारी से आयोजित की गई। नगर निगम सभापति राकेश माहौर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 22 शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के 248 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा ने बच्चों से कहा कि महिलाओं व बेटियों का सम्मान करना हम अपनी आदत बनाएं। इस अवसर पर धरती संस्था के सचिव देवेन्द्र भदौरिया संभागीय समन्वयक निधि तिवारी व जिला समन्वयक गौरव शर्मा ने अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शासकीय ललित कला संस्थान के प्राचार्य कमलेश ओहदार सहित संस्थान के आचार्यगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक दतिया रामजीशरण राय ने और अंत में वीरेन्द्र चंद्रवंशी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इन्हें मिले पुरस्कार
स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता दो वर्गों कक्षा 9 से 10 एवं कक्षा 11 से 12 में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश माहौर ने पुरस्कार वितरित किए। जूनियर वर्ग में अमनदीप सिंह राजपूत को प्रथम सुजल अग्रवाल को द्वितीय व पवन यादव को तृतीय पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में आयुषी मिश्रा को प्रथम दीपक गुप्ता को द्वितीय एवं शरीना खान को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा 8 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

Updated : 8 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top