रंगधारा यात्रा के साथ संस्कार भारती ब्रजप्रान्त का रजत जयंती कार्यक्रम संपन्न
फीरोजाबाद। संस्कार भारती ब्रजप्रान्त का दो दिवसीय लोककला साधक संगम एवं महानगर शाखा के 25 वर्ष पूूर्ण होने पर रजत जयंती एवं ब्रज लोक कला संगम का समापन के अवसर पर नगर में विशाल आकर्षक रंगधारा यात्रा के साथ हो गया। नगर में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ।
रंगधारा यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मयंक भटनागर ने भारत माता एवं राधा कृष्ण के स्वरूप की आरती उतारकर एवं माल्यार्पण करके किया। रंगयात्रा में विभिन्न प्रान्त एवं क्षेत्रों से आये हुये कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, बांसुरी वादन, ख्याल वादन, कत्थक नृत्य करके पूरी शोभायात्रा को मंगलमय किया। रंगयात्रा में नटेश्वर समिति अलीगढ़ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गयी। मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा डांडिया एवं कृष्ण की फूलों की होली एवं बदायूं के कलाकारों ने लोक नृत्य एटा के कलाकारों द्वारा ख्याल वादन, आगरा के कलाकारों द्वारा एवं फीरोजाबाद के कलाकारों द्वारा बेटी बचाओ अभियान एवं लोक नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। रंगयात्रा में सरस्वती विद्या मंदिर का घोष एवं सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला के ीाारत माता विवेकानन्द, छत्रपति शिवाजी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह आजाद के पात्रों भी आकर्षण का केंद्र बने हुये थे। रंगयात्रा में इटावा के घोड़ा बैंड यात्रा के अंत में फीरोजाबाद महानगर शाखा के द्वारा फूलों से सजे चित्रशाला के रथ वृंदावन से आयीं वंदना सिंह द्वारा सजाये गये राधाकृष्ण भी आकर्षण केंद्र बने हुये थे।
भारत विकास परिषद के अजय बंसल अज्जू, सुधीर जैन, आनन्द मित्तल, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, अग्रोहा विकास समिति के कृष्णमुरारी लाल अग्रवाल, राजकुमार दूध वाले, चौबान मौहल्ला पर अजय बंसल अज्जू, चौकी गेट पर विकास बंसल, हरीओम वर्मा, छोटे चौराहे पर प्रवीन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल स्मार्ट टॉक, घंटाघर पर राजेश अग्रवाल आलोक, शास्त्री मार्केट पर किशनलाल धरना, जलेसर रोड पर सुरेश कन्हैयानी, काली मंदिर पर विपिन वाष्णेय, संजय अग्रवाल, माधव व राघव, नितिन अग्रवाल एवं बर्फ खाने चौराहे पर मनोज ताऊ, दीपक जादौन ने भव्य स्वागत किया। रंगयात्रा अपने सीबी गेस्ट हाउस से शुरू होकर निर्धारित मार्गो से होती हुयी सीबी गेस्ट हाउस पर संपन्न हुयी।
यहां दो दिवसीय लोक कला संगम का समापन हुआ। रंगयात्रा में जिनमें ब्रज प्रान्त अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ सेठी, संस्था के अध्यक्ष उद्देश्य तिवारी, कार्यक्रम संयोजक रवींद्र बंसल, सुरेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रभारी रवींद्र बंसल, प्रदीप गर्ग लल्ला, मनोज अग्रवाल, राजबहादुर राज, नंदनंदन गर्ग, आशीष, झब्बूलाल अग्रवाल, देवेंद्र रावत, सुभाष अग्रवाल, इंजीनियर एससी अग्रवाल, राकेश नवरंग, रमेश बंसल, प्रवीन अग्रवाल स्मार्ट टॉक, सुरेंद्र अग्रवाल, रवींद्र बंसल, विकास बंसल, राकेश नवरंग, राजेश अग्रवाल आलोक, कैलाश वर्मा, किशनलाल धरना, उमेश गुप्ता, अजय झिंदल, मुकेश बंसल, राकेश मित्तल, हरीओम वर्मा, दयाशंकर गुप्ता, दीपक गुप्ता, अनुग्रह गोपाल आदि मौजूद रहे।