प्रधानमंत्री से करेंगे धन वापस कराने की मांग

आगरा। सर्वहित महाकल्या एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एसएस सिकरवार ने बताया कि संस्था के माध्यम से सरकार द्वारा कथित चिट्स फण्ड्स कम्पनियों के निवेषको के धन वापसी व अभिकर्ता बचाओ आंदोलन पूरे भारत वर्ष में चल रहा है।

इसमें संदर्भ में 20 अक्तूबर 2016 को पूरे भारत वर्ष में मोटर साईकिल रैली व प्रदर्शन का आयोजन कर जिलाधिकारी, सांसद, मंत्री एवं विधायकों को ज्ञापन दिया गया था। विगत सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि 23 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री आगरा आ रहे हैं ! उन तक गरीब निवेशकों और अभिकर्ताओं की पीड़ा को पहुँचने के लिये 5 नवंबर 2016 दोपहर 12 बजे शहीद पार्क संजय प्लेस आगरा में रणनीति बनाने के लिये एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव गांव जाकर सभी निवेषकों को संगठन से जोड़ा जाएगा और सब को एकत्रित करके प्रधानमंत्री के आगमन पर एक विशाल रैली के द्वारा शक्ति प्रदर्शन करके उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा, जिससे गरीब निवेशकों और पीडि़त अभिकर्ता की आवाज उन तक पहुंच सकें।

इस गोष्टी में डॉक्टर संतोष कुमार गोले, युधिष्टर सिसोदिया, विजय शंकर, पहलाद सिंह, उत्तम चंद, डॉक्टर महेश, महाराज सिंह, डॉ रमन गोला, बच्चन सिंह कश्यप, राजू कश्यप, दयाशंकर और बहुत सारे निवेशक व अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story