पीईबी ने बदले परीक्षाओं के नियम

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेषन बोर्ड (पीईबी) ऑनलाईन परीक्षा के नियम के तहत पहली परीक्षा 6 से 11 नवंबर तक होगी, जिसमें एक लाख 5 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए है। इसके लिए पूरी तरह से ऑनलाइन परीक्षा की नियम पुस्तिका जारी होगी। पहली बार व्यवसायिक परीक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की नियम पुस्तिका में बायोमैट्रिक के उपयोग का उल्लेख किया गया जा रहा है। पीईबी ने पहली ऑनलाइन परीक्षा 31 जुलाई को कराई थी। इसके बाद से अब तक पीईबी 20 ऑनलाइन परीक्षा करा चुका है, लेकिन इनमें पीईबी के ऑफलाइन परीक्षा के दिशा-निर्देश ही चल रहे है। पुरानी नियम पुस्तिका में ओएमआर शीट, बॉल्व पेन जैसे दिशा-निर्देश थे, जबकि ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों को न तो ओएमआर शीट मिलती है और न उन्हें पेन की जरूरत होती है। अब पीईबी ने ऑफलाइन परीक्षा के सभी दिशा-निर्देशों को नियम पुस्तिका से हटा दिया है। अब इसमें ऑनलाइन परीक्षा के दिशा-निर्देश रहेंगे। पीईबी 6 से 11 नवंबर तक होने वाली प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों का डाटा आधार कार्ड से लिंक करनें की तैयारी में है। पिछली परीक्षा में दो परीक्षा केन्द्रों पर यह व्यवस्था थी। इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों के डाटा को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जायेगा।

Next Story