देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं : रवि शर्मा
भानीदेवी विद्यालय में प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले का शुभारंभ
झांसी। अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त द्वारा स्थानीय भानीदेवी गोयल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, बालाजी मार्ग, झॉसी में प्रान्तीय ज्ञान-विज्ञान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विधायक रवि शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं सिर्फ आवष्यकता है उन्हें अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की। आज प्रदेश में भय, गुण्डई व आतंक का माहौल व्याप्त है जिसका असर हमारी शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। हम सबका दायित्व है कि हम इस परिस्थिति को बदलें और अपने बच्चों को सुखद वातावरण उपलब्ध करायें।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती मां के चरणों में पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री मुन्नालाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश निरीक्षक रामशंकर यादव एवं विद्यालय के प्रबन्धक कुन्जबिहारी गुप्ता ने की। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाशचन्द्र त्रिपाठी ने किया।
विज्ञान मेले के प्रस्ताविकी प्रदेश निरीक्षक रामशंकर यादव ने की। उन्होंने कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया इस प्रान्तीय विज्ञान मेले में प्रदेश के ८ संकुलों के ४०० भैया, बहिन, शिशु बाल, किशोर एवं तरूण वर्ग में प्रतिभाग कर रहे है। यहां विज्ञान मॉडल, विज्ञान प्रश्नमंच, वैदिक गणित प्रश्नमंच, सांस्कृतिक प्रश्नमंच, पत्रवाचन आदि प्रतियोगितायें आयोजित होना है। इनमें प्रथम स्थान प्राप्त छात्र आगामी क्षेत्रीय विज्ञान मेेले में प्रतिभाग करेंगे। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदेश मंत्री मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि विज्ञान प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र बाल वैज्ञानिक से बड़े-बड़े वैज्ञानिक बनेंगे। और अपने साथ अपने विद्यालय एवं माता-पिता का नाम गौरवान्वित करेंगे।विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रवि शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने सम्पूर्ण प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं बाल वैज्ञानिकों के मॉडल के बारे में पूछा। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाशचन्द्र त्रिपाठी च्राघवच् ने कराया। उन्होंने आये हुए अतिथियों एवं सम्पूर्ण प्रान्त से आये आचार्य एवं प्रतिभागी भैया-बहिनों का आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय में आने वाले बाल वैज्ञानिकों का स्वागत एवं अभिनन्दन है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रश्नमंच एवं मॉडल मूल्यांकन ५ नवम्बर को होगा। कार्यक्रम का समापन ६ नवम्बर को प्रात: ९.३० बजे होगा। कार्यक्रम में सम्भाग निरीक्षक मानसिंह निराला, पवन कुमार द्विवेदी, सुशील कुमार, डा. अरविन्द निरंजन, कृष्ण कुमार तिवारी, राजेश गुप्ता, लोकेश चतुर्वेदी, सुरेश गोस्वामी, प्रभाकर त्रिपाठी, शैलेन्द्र यादव उपस्थित रहे।