Home > Archived > रेलवे स्टेशन पर लगी आग

रेलवे स्टेशन पर लगी आग

झांसी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर लगे शैड में अचानक आग लगने से भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया।

मंगलवार की सुबह का समय था। तभी अचानक झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने प्लेटफार्म की छत पर धुआं उठते देखा। यात्री अभी कुछ समझते उससे पहले ही यह धुआं अचानक आग में परिवर्तित हो गया। यह देख वहां भगदड़ मच गई। जिस स्थान पर आग लगी हुई थी। उस स्थान को यात्रियों ने खाली कर दिया। आनन-फानन में इसकी सूचना झांसी डिप्टी एसएस को दी गई। सूचना मिलते ही डिप्टी एसएस समेत अन्य स्टॉप व आरपीएफ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरु कर दिया गया। बताया गया है कि प्लेटफार्म की छत पर बिजली के तार बिछे हुए थे।

जिसमें अचानक शॉट सर्किट के कारण धुआं उठा और आग में बदल गई। इससे पहले कोई बड़ा हादसा होता आग पर काबू करने का प्रयास शुरु कर दिया।

Updated : 30 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top