पाकिस्तान में दो ट्रेनों में भीषण टक्कर, 17 मरे

X
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कराची के लांदी रेलवे स्टेशन के निकट सुबह दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये।
रेलवे के मंडलीय अधीक्षक ने ताया कि जुमा गोथ और लांदी रेलवे स्टेशन के बीच जकारिया एक्सप्रेस ने खड़ी ट्रेन फरीद एक्सप्रेस में टक्कर मार दी। जिन्ना स्नातकोत्तर मेडिकल केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि 17 शव अस्पताल लाये गये है।
राहत एवं बचावकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अभियान शुरू किया है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। दोनों ट्रेन पंजाब से कराची पहुंची थी। टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि इस हादसे में ट्रेनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
Next Story