आयकर विभाग ने की छापामार कार्रवाई, एक ही रात में अरबों रुपए का काला धन हुआ सफेद

भोपाल। काली कमाई के कुबेरों को तीन क्विंटल सोना बेचने वाले ज्वैलर्स को बेनकाब करने के बाद आयकर विभाग ने रियल स्टेट के सौदागरों पर शिकंजा कस दिया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर इन्वेस्टीगेशन विंग ने शहर के बड़े बिल्डर्स, प्रमोटर्स और कॉलोनाईजर्स में से एक अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। सोमवार को दिन ढलने से पहले आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने राजधानी के महाराणा प्रताप नगर में अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन कंपनी के मुख्यालय के अलावा शहर के कई जगहों पर कंपनी के दफ्तरों पर छापे की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि अग्रवाल बिल्डर्स ने आठ नवम्बर को नोटबंदी के बाद रातों-रात काली कमाई के कुबेरों को करोड़ों रुपए का फ्लैट और डुप्लेक्स बेचे थे। नोटबंदी के बाद भोपाल सहित प्रदेश के बड़े शहरों में बिल्डरों से सांठ-गांठ करके अरबों का कालाधन रियल स्टेट में खपाने की बात भी कही जा रही है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक शहर के कई नामी लोगों के कालेधन को अग्रवाल बिल्डर्स ने अपने मैनेजरों और फ्लैट-भवन के विक्रय से जुड़े कर्मचारियों के जरिए खपाया है। छानबीन के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को बड़ी मात्रा में दस्तावेज और रजिस्ट्रियां भी मिली हैं। आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन कंपनी से सम्पत्तियों की खरीदी करने वालो से भी पूछताछ करने की तैयारी कर ली है।