Home > Archived > राजकीय महाविद्यालय मांट में हुआ संविधान दिवस का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय मांट में हुआ संविधान दिवस का आयोजन

मथुरा। मांट क्षेत्र में स्थित स्वतंत्रता संग्र्राम सेनानी लोकमणि शर्मा राजकीय महाविद्यालय में ‘संविधान दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मीनाक्षी वाजपेयी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी भारतीयों को अपने मौलिक कर्तव्य एवं अधिकारों को समझना चाहियें तथा देश के विकास, एकता एवं अखण्डता के लिये इनका पालन भी अनिवार्य रूप से करना चाहिये। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान सफल एवं असफल विषय के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में अपने विचार व्यक्त किये, जिसमें चन्द्रकांता, भरत अग्रवाल एवं अंजना कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व स्थान स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डा. जीएस मोदी, डा. अरूण कुमार एवं डा. नीत बिहारी लाल ने निभाई।

प्राचार्या डा. मीनाक्षी वाजपेयी ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संविधान विषय के अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का भी किया गया, जिसमें एक बार फिर से चन्द्रकांता, भरत अग्रवाल एवं अंजना कुमारी ने ही क्रमश: प्रथम, द्वितीय व स्थान स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रो0 राजेश कुमार, प्रो0 नेत्रपाल सिंह एवं प्रो0 रामवीर सिंह ने निर्णायक मण्डल के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाहन किया गया।

इस अवसर पर डा. सुरेन्द्र सिंह, डा. सत्येन्द्र सिंह, प्रो. विक्रांत सिंह, डा. सुमित चन्द्र, डा. दीनदयाल, डा. रवीन्द्र कुमार, डा. हरीश वर्मा, डा. चन्द्रशेखर, नीलम कुरील आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन समारोहिका डा. प्रिया मित्तल ने किया।

Updated : 28 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top