इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में रॉक फायर का नाम दर्ज

इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में रॉक फायर का नाम दर्ज
X

सात घण्टे बीस मिनट में रॉक क्लाइमिंग कर रचा इतिहास

ग्वालियर, न.सं.। रॉक फायर एडवेंचर क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे रॉक क्लाइमिंग एवं रेपलिंग इवेंट का समापन रविवार को किया गया, जिसमें विगत दिनों 350 बच्चों ने सात घण्टे बीस मिनट में रॉक-क्लाइमिंग करके रिकार्ड बनाया है, जिसकी औपचारिक घोषण इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारी विश्वदीप द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विवेक शेजवलकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में एमआईसी सदस्य सतीश बोहरे, क्लब के निर्देशक कमल माखीजानी उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता एलएनआईपीई के कुलपति प्रो. दिलीप कुमार दुरैहा ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

क्लब के सचिव चित्रांश सिंह सिकरवार ने बताया कि विश्वदीप ने सभी अतिथियों के सामने रिकार्ड की घोषणा करते हुए कहा कि उनके मुताबिक इस रिकार्ड बनाने की कुछ शर्तें थीं, जिसके अनुसार हर एक बच्चा कम से कम दस मीटर तक रॉक-क्लाइमिंग करे और उसकी समय सीमा 12 घण्टे रखी गई थी, जिसमें 350 बच्चों ने सात घण्टे बीस मिनट में ही रॉक क्लाइमिंग कर एक इतिहास कायम किया हैं। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र व टीशर्ट प्रदान की गईं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी स्पोन्सर को स्मृति चिन्ह भेंटकर धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के निर्देशक सुयष कुमार, उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, सह सचिव राघवेन्द्र सोलंकी, मार्केटिंग हेड राहुल बंसल, योगेश पाराशर आदि उपस्थित थे।

Next Story