राजधानी एक्सप्रेस से यात्री का बैग चोरी
ग्वालियर। हजरत निजामुद्दीन से बैंगलोर जाने वाली वीआईपी ट्रेन से बदमाश यात्री का बैग चोरी कर ले गये। जिसमें नकदी व सामान रखा हुआ था। सूचना पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ ने मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार ट्रेन 22692 राजधानी एक्सप्रेस के कोच ए.1 की सीट नम्बर 44 पर पीएन दुबे निजामुद्दीन से भोपाल के लिए यात्रा कर रहे थे।
ट्रेन जब आगरा और झांसी के बीच थी। तभी उनका बैग गायब हो गया। उन्होंने इसका पता चलते ही बैग को कोच में तलाशा और पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नही लगा। परेशान होकर यात्री ने इसकी शिकायत झांसी पहुंचकर जीआरपी व आरपीएफ से करते हुए बताया कि चोर उसका बैग चोरी कर ले गए। जिसमें नकदी व सामान रखा हुआ था।
घटना की जानकारी होने पर जब यात्री से स्टेशन पर उतरकर शिकायत करने के लिए कहा गया तो उसने अपने गंतव्य पर पहुंचकर ही प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कहकर ट्रेन से उतरने से मना कर दिया।