ज्वैलर्स के यहां चोरी करने वाला आरोपी माल सहित दबोचा

मथुरा। महोली रोड क्षेत्र में 17 दिन पूर्व ज्वेलर्स के यहाँ हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचकर माल बरामद कर लिया। साथी फरार बताया गया।

ज्ञात रहे कि 6 नबंवर को हर्ष कुमार अग्रवाल की महोली रोड़ स्थित बंसल ज्वैलर्स नामक दुकान पर एक युवक ग्राहक बनकर आया। युवक ने सर्राफा की दुकान से काफी ज्वैलरी निकलवाई इसी बीच ज्वैलर्स के यहाँ कुछ और ग्राहक आ गए तौ वह उन्हें ज्वैलरी दिखाने लगा। इसी बीच पहले आया युवक नजरें बचते ही दुकान से कई जोड़ी कानों के कुंडल चोरी कर निकल गया। जैसे ही हर्ष कुमार की नजर काउंटर पर गयी तो वहाँ न युवक था। न ही सामान। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरी गए इन कुंडलों का वजन कुल 66 ग्राम था। चोरी की सुचना सर्राफा कारोबारी ने तुरंत पुलिस को दी। सुचना पर शहर कोतवाल सुरेंद्रपाल सिंह व कृष्णा नगर चौकी प्रभारी हरविंदर मिश्रा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। यहाँ से मिले सीसी फुटेज के आधार पर जाँच शुरू की।

सर्विलान्स सैल व मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड को नए बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम रामनरेश पुत्र परमानन्द निवासी न्यू आगरा बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया पूरा सोना बरामद कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी का साथी दीपक निवासी आगरा भी घटना के वक्त इसके साथ था। वह बाईक लेकर दुकान के बाहर खड़ा था। एसपी सिटी ने बताया कि रामनरेश अपने बेटे के इलाज के लिए इस घटना को करना स्वीकार किया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 5 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।

Next Story