Home > Archived > यातायात के नियमो के पालन से बचा सकते हैं खुद व् दूसरो की जिंदगी-थाना प्रभारी

यातायात के नियमो के पालन से बचा सकते हैं खुद व् दूसरो की जिंदगी-थाना प्रभारी

यातायात के नियमो के पालन से बचा सकते हैं खुद व् दूसरो की जिंदगी-थाना प्रभारी
X

थाना प्रभारी ने रैली निकालकर बताये यातायात के नियम

दबोह/ अर्पित गुप्ता! भिंड पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में दबोह थाना प्रभारी अभिलाख सिंह तोमर ने गुरुबार को दबोह हायर सेकेण्डरी स्कूल में यातायात सप्ताह कार्यक्रम 21 नवम्बर से 27 नवम्बर के तहत यातायात कार्यशाला आयोजित की,जिसके दौरान थाना प्रभारी अविलाख सिंह तोमर ने बच्चों से यातायात के नियम जाने और बच्चों को यातायात के नियम बताते हुए उससे होने बाली जनहानि व् दुर्घटना भी बताई,इसी के साथ स्कूल में सभी सरकारी स्कूलो के बच्चों को ट्रैफिक के नियमो के प्रति जागरूक करने के लिये एक परीक्षा भी थाना प्रभारी के द्वारा आयोजित की गई जिसमे कई सैंकडो की संख्या में बच्चों ने भाग लिया बच्चों के द्वारा यातायात नियमो को लेकर अपने विचार रखे गए जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा उन बच्चों को सम्मानित भी किया गया थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की छोटी छोटी गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिये सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है सड़क यातायात अनुसरण कर्ताओं की कमी और गाड़ी चलाते समय की गलतियों के कारण लोगों की मृत्यु और रोज होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को हम गिन नहीं सकते हैं सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति के साथ चोट और मृत्यु का खतरा बना रहता है

जैसे पैदल पथ पर चलने वाले,मोटर साईकिल चलाने वाले,साईकिल चलाने वाले, राहगिर आदि सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं,जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सड़क दुर्घटना,चोट और मृत्यु आज के दिनों में बहुत आम हो चला है सड़क पर ऐसी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी है गलत दिशा में गाड़ी चलाना,सड़क सुरक्षा नियमों और उपायों में कमी,तेज गति,नशे में गाड़ी चलाने आदि के कारण सड़क दुर्घटनाओं के बारे में हम हमेशा खबरों या अपने दोस्तों के द्वारा में सुनते हैं रोज के सड़क हादसों की संख्या को घटाने के लिये उनकी सुरक्षा के लिये सभी सड़क का इस्तेमाल करने वालों के लिये सरकार ने विभिन्न प्रकार के सड़क यातायात और सड़क सुरक्षा नियम बनाये हैं हमें उन सभी नियमों और नियंत्रकों का पालन करना चाहिये जैसे रक्षात्मक चालन की क्रिया,सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल,गति सीमा को ठीक बनायें रखना,सड़क पर बने निशानों को समझना आदि,गाड़ी चलाने के दौरान सेल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण चालक का ध्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है

सुरक्षा का संदेश देते हुए छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

ऐसे मामलों में सड़क हादसों और चोटों से दूर रखने के लिये यातायात नियम और कानून आपकी बहुत मदद करता है,सड़क सुरक्षा उपाय वो हथियार है जो आपको महँगे यातायात अर्थदंड,गंभीर अपराधों,ड्राईविंग लाइसेंसो के निष्कासन आदि से बचा सकता है,इस यातायात नियमो की कार्यशाला परीक्षा के उपरांत पूरे नगर में यातायात के नियमो को बताने के लिए हज़ारो की संख्या में बच्चो की एक विशाल रैली भी निकाली गई..

थाना प्रभारी ने बच्चों को बताये यातायात नियम

1-सड़क पर चलने वाले सभी व्यक्तियो को अपने बाँये तरफ होकर चलना चाहिये खासतौर से चालक को और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने देना चाहिये..!

2-चालक को सड़क पर गाड़ी घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिये..!

3-अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर चलते समय ज्यादा सावधानी बरतें..!

4-दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनने चाहिये जिससे उनकी जान माल को खतरा न रहे..!

5-गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखें खासतौर से स्कूल,हॉस्पिटल,कॉलोनी आदि क्षेत्रों में..!

6-सड़कों पर चलने वाले सभी लोगों को रोड पर बने निशान और नियमों की अच्छे से जानकारी हो..!

7-यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियम-कानूनों को दिमाग में रखें..!

8-ड्रायविंग करते समय मोबाइल पर कभी बात नही करनी चाहिये आदि..!

इस मौके पर थाना स्टाफ के साथ साथ स्कूल प्राचार्य जागेस्वरराम निराला,प्रभारी प्राचार्य ज्ञान सिंह राठौर,प्रधानाध्यापक श्रीराम शर्मा,दीपक शर्मा,सरिता गुप्ता,रजनीश पालिबाल,महेंद्र सिंह कौरव,रामपाल परिहार,कप्तान सिंह कौरव,पत्रकार हरिश्चंद्र पांडेय,दिलीप नायक,राजाभैया पाल,अर्पित गुप्ता,व् मोहित गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे..!

Updated : 24 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top