राज्य निर्माण का वादा पूरा करो : भानु सहाय
झांसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का वादा पूरा नहीं किये जाने के विरोध में बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में बस स्टैण्ड पर राज्य निर्माण का वादा पूरा करो अभियान प्रारंभ किया गया।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने झांसी बस स्टैण्ड की ओर से सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दतिया, जालौन, महोबा, बांदा, चित्रकूट, ललितपुर, हमीरपुर की ओर जाने वाली समस्त बसों में यात्रा कर रहे मुसाफिरों को मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांटे गए।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा जब पर्चे बांटे जा रहे थे तो बस स्टैण्ड पर उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों ने बुन्देलखण्ड वासियों से वादा खिलाफी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी एवं राज्य निर्माण का वादा पूरा करो के नारे लगाए।
अभियान को प्रारंभ करते समय मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, गिरजा शंकर राय, विजित कपूर, नरेश वर्मा, गोलू ठाकुर, मु.मकबूल, प्रेम सपेरा, रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे। बस स्टैण्ड यूनियन के अध्यक्ष ओम राय ने मोर्चा पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि बस स्टैण्ड यूनियन बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के हर आंदोलन में साथ रहेगी।