इंटेक्स ने लांच किया 4G स्मार्टफोन, कीमत 3,333 रुपए

4G स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए इंटेक्स ने एक्वा पावर इ4 नाम से बहुत ही शानदार स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत 3,333 रुपए रखी गई है। इस फोन को खरीदने के लिए कंपनी की वैबसाइट पर प्री रैजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। शुक्रवार से इसकी बिक्री भी शुरु हो जाएगी। एक्वा पावर इ4 दो रंगों में उपलब्ध है। एक शैंपेंन और दूसरा ग्रे कलर में। ई-कॉमर्स साइट शॉप क्लूज पर प्री रैजिस्ट्रेशन करने पर इस फोन में 100 रुपए की छूट मिल रही है। यानी इसे 3,233 पर भी खरीदा जा सकता हैं।
जानें इसके फाचर्स
1 एक्वा पावर इ4 में 4 इंच के डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया हैं।
2 इस फोन में 1GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर व 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
3 जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाकर 32GB तक किया जा सकता हैं।
4 इसमें 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह डुअल सिम स्मार्टफोन हैं।