डॉ. नीता सिंह को मिला राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिल्ली में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर किया सम्मानित

मथुरा। अवन्तिका गु्रप द्वारा दिल्ली स्थित हिन्दी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. नीता ंिसंह को विद्यालय के अचीवमेंट और स्वयं द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो को देखते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री पुरूषोत्तम रूपाला द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया।

श्री रूपाला ने कहा कि आपने अथक परिश्रम से आगे बढऩे का प्रयास किया और आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर भी तन, मन एवं धन से लगी हुई है। आपकी सोच है कि अगर एक दीप घर में जला देंगे तो एक ही दीप से घर के अन्य दीपों को प्रकाशित कर दिया जायेगा। अर्थात परिवार में बच्ची पढ़ी होगी तो परिवार निश्चित ही संस्कारी व सुशिक्षित होगा।

ज्ञात रहे कि डॉ. नीता सिंह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अलावा भू्रण हत्या की भी सख्त विरोधी हैं। भ्रूण हत्या पर भी आप कार्य कर रही हैं। इससे समाज में परिवर्तन भी देखने को मिल रहा है। आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कई नेशनल सेमीनार में भागीदारी कर चुकी है। आप जिस विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रही हैं उस विद्यालय में 4100 बच्चियॉ अध्ययन कर रही है। उनके इन प्रशंसनीय कार्यो व विद्यालय में दिये योगदान से प्रभावित होकर ही डॉ. नीता सिंह को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर वहॉ उपस्थित आगरा विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. राम अवतार शर्मा व जीएसएमजी यूनीवर्सिटी के चैयरमेन डॉ. एनके नंदा ने इनके कार्यो की सराहना की तथा मथुरा जनपद के लिए भी यह बड़े सौभाग्य की बात है।

Next Story