रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने लिया दुर्घटना स्थल का जायजा

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने लिया दुर्घटना स्थल का जायजा
X

कानपुर। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा रविवार को पटना-इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ रेलवे और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
सिन्हा ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायल यात्रियों से बातचीत की।उन्होंने कहा कि दुर्घटना की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों के विरूद्ध कठोरतम करवाई की जाएगी।घायलों की सहायता के लिये हर सम्भव प्रयास जारी।

सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है, जहां उन्हे चिकित्सा सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इससे पहले घटना पर दुख जताते हुए मनोज सिन्हा ने का कि पटना-इंदौर एक्सप्रेस में दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना करता हूँ।

Next Story