Home > Archived > राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं को दिए कॅरियर निर्माण के महत्वपूर्ण टिप्स

राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं को दिए कॅरियर निर्माण के महत्वपूर्ण टिप्स

मथुरा। नार्वे की प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कम्पनी की प्रोडक्ट मैनेजर शिप्रा कंसल ने राजीव एकेडमी फॅार टेक्नोलॅाजी एण्ड मैनेजमेंट में छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण सम्बन्धी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से व्यावसायिक डिग्री लेने के बाद छात्र-छात्राओं को घबराना नहीं चाहिए। मुश्किलें सभी के जीवन में आती हैं उनसे घबराएं नहीं बल्कि लगन और कड़ी मेहनत से भविष्य निर्माण में लग जाएं।

अपने गेस्ट लेक्चर में नार्वे की प्रसिद्ध कम्पनी आईसीई नैट की प्रोडक्ट मैनेजर शिप्रा कंसल ने राजीव एकेडमी फॅार टेक्नोलॅाजी एण्ड मैनेजमेंट के बीबीए और बीकाम (ई.काम) के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कालेज के व्यावसायिक कोर्सो में सैद्धांतिक ज्ञान अत्यधिक उपयोगी है। सभी छात्र-छात्राएं अच्छी तरह से कक्षा में सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त करें तत्पश्चात वे व्यावसायिक अध्ययन की समस्त बारीकियों का ज्ञान लगातार प्राप्त करते रहें। उन्होंने कहा कि आज के जीवन में असफलता नाम की कोई चीज नहीं है। अत: अपना दोष आप किसी दूसरे के मत्थे न मढ़ें बल्कि अपनी गलतियों से आप स्वयं सीखें। मकड़ी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार के प्रयासों के बाद आखिरकार मकड़ी दीवार की कठिन चढ़ाई चढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि आज छात्र-छात्राओं को अपने अध्ययन से सम्बन्धित समस्त बातों की जानकारी होने के साथ ही उन्हें अध्ययन की किसी एक शाखा में विशेषज्ञ होना भी आवश्यक है।

शिप्रा कंसल ने कहा कि छात्र-छात्राएं पहली बार मिली असफलता से घबराएं नहीं बल्कि वे स्वयं और स्वयं के ज्ञान पर पूर्ण विश्वास रखने का नेचर बनाएं ताकि आने वाली हर कठिनाई का वे मुकाबला कर सकें। गेस्ट लेक्चर के मध्य में छात्र-छात्राओं ने अपनी शंकाओं, कैरियर निर्माण से जुड़ी समस्याओं के विषय में प्रश्न किये और समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डा. रामकिशोर अग्रवाल ने कैरियर निर्माण के टिप्सों को हमेशा ध्यान में रखकर आगे बढऩेे के लिए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया।

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्वयं पर विश्वास करना सीखें, यह उनके कैरियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। निदेशक डा. अमर कुमार सक्सैना ने छात्र-छात्राओं से कहा कि विशेषज्ञ शिप्रा कंसल से कैरियर निर्माण के विषय में सीख लेनी चाहिए। वर्तमान में वे नार्वे स्थित प्रसिद्ध कम्पनी आईसीई नेट में प्रोडक्ट मैनेजर के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व निदेशक ने माँ शारदा के श्रीविग्रह के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर एमबीए विभागाध्यक्ष डा. विकास जैन, बीबीए विभागाध्यक्ष मो. जाहिद, बी.काम(ई-काम) विभागाध्यक्ष तनुज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Updated : 16 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top