रावल बना देश का पहला डिजिटल इंडिया से जुडऩे वाला गांव
नि:शुल्क कंप्यूटर केंद्र का हेमा मालिनी ने किया उद्घाटन
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकंाक्षी डिजिटल इण्डिया की योजना से प्रेरित होकर हेमा मालिनी ने अपने गोद लिया आदर्श ग्राम रावल में सांसद निधि से निर्मित कम्यूनिटी हॉल में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए सांसद हेमा मालिनी नें कहा कि मैं आज बहुत खुश हूँ की मेरा गोद लिया हुआ आदर्श गाँव देश का ऐसा पहला आदर्श ग्राम है जिसमें डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सभी गाँव वासियों को कंप्यूटर एवं इन्टरनेट का प्रशिक्षण देने की पहल की गयी। इस आयोजन के लिए सांसद हेमा मालिनी नें कार्यक्रम की संयोजिका भारतीय जनता पार्टी की नेत्री इंजिनियर कल्पना गर्ग एवं आशुतोष गर्ग को धन्यवाद दिया। समारोह में पधारे भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तम्भ बांके बिहारी महेश्वरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए हेमा मालिनी को बधाई का पात्र बताया।
समारोह में उपस्थित रावल गाँव के सभी युवा छात्र छात्राओं, महिलाओ, किसानों, व्यापारियों एवं बुजुर्गो को कंप्यूटर, मोबाइल फोन एवं इन्टरनेट की तकनीकि तथा उससे होने वाले लाभों के बारे में इंजिनियर कल्पना गर्ग ने प्रोजेक्टर पर लाइव वीडियो और ग्राफिक्स के माध्यम से समझाया तथा यह भी बताया की प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं से जुडक़र अपने जीवन को किस प्रकार से लाभान्वित कर सकते हैं।
इस अवसर पर रावल गाँव के करीब 110 छात्र छात्राओं, महिलाओं, किसानों ने कंप्यूटर ट्रेनिग के लिए अपना नाम पंजीकरण कराया, सांसद महोदया ने ग्राम वासियों को प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की इस योजना में इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठायें जिससे मैं गर्व से कह सकूँ की मेरा ग्राम आदर्श गाँव से कई कदम आगे बढक़र डिजिटल ग्राम बन रहा है।
समारोह का संचालन आशुतोष गर्ग नें किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, विजय उपाध्याय, राजेश सिंह पिंटू, अग्रवाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल दास अग्रवाल काजू वाले, कालिंदी की पूर्व अध्यक्ष शैली शाह, जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र अग्रवाल-चारु अग्रवाल, इंजीनियर मयंक गर्ग, योगेन्द्र गोयल, आशीष अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की लता अग्रवाल, सुषमा साबू अग्रवाल, पारुल शर्मा, वंदना, एनी थापा, पूनम वर्मा, इंजीनियर प्रियांक सैनी, कपिल देव, सुनील कुमार, सोमवीर, मनीश, बंटी ठाकुर आदि उपस्थित थे।
आरओ प्लांट चालू न होने पर नाराज दिंखी हेमा
मथुरा। सांसद हेमा मालिनी ने आदर्श गांव रावल में नि:शुल्क कंम्यूटर केन्द्र के उद्घाटन के बाद विकास परक योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने बिजली एवं पेयजल लाइन चालू हो जाने के बावजूद नव निर्मित आरओ प्लांट चालू न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। सांसद ने इसको लेकर ग्राम प्रधान से जानकारी की। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण स्थल का भी मुआइना किया।