‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’...जयघोषों से गूंज उठी ताजनगरी

सेवा व सत्कार साथ मनाया गया श्रीगुरूनानक देव जी का प्रकाशोत्सव
आगरा। ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के जयघोषों के बीच सोमवार को ताजनगरी खालसाई रंग में रंगी नजर आई। सिख धर्म के आदि प्रवर्तक व प्रथम गुरू की श्री गुरु नानक देव जी का 547 वां प्रकाशोत्सव नगरभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगरभर के गुरूद्वारों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पंच प्यारों व सिख संगत ने गुरूजश का प्रकाश किया।
ऐतिहासिक गुरूद्वारें गुरू का ताल में प्रात: से श्रद्धालुओं की टोली दरबार हाल में पहुंची और गुरू ग्रंथ साहेब के आगे नतमस्तक हुई। संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने अरदास कराई। गुरू का ताल के हैड ग्रंथी भाई टीटू सिंह ने बताया कि गुरूद्वारें में अटूट लंगर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया और रागी जत्थों ने गुरूवाणी का गायन किया। वहीं मीडिया प्रभारी व सा
Next Story
