बाल दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में चमके आगरा के सितारे

झुग्गी वाले बच्चों ने डांस कर रैंप पर बिखेरे जलवे, किया कैटवाक

आगरा। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित बाल में आगरा की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। डांस के साथ साथ फैशन शो में रैंप पर अपने जलवे बिखेरे।

दिल्ली की सामाजिक संस्था व्हाइट शेडो द्वारा दो दिवसीय बाल मेला आयोजित किया गया। इसमें देशभर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आगरा में चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस स्लम स्टार पाठशाला के माध्यम से झुग्गी झोपड़ी वाले बच्चों को शिक्षा शिक्षा के साथ साथ अन्य प्रतिभा को निखारने की कोशिश कर रहे हैं। पंचकुईया के पास झुग्गी झोपडिय़ो में रहने वाले शेर अली खान, दानिश और करीना को नरेश पारस दिल्ली ले गये।बाल मेले में बच्चों ने डांस के साथ साथ फैशन शो में भी भाग लिया।

बच्चों ने रैंप पर केटवाक किया किया। मेला संयोजक अनुपम झा आनंद, डिप्टी मेयर प्रभा सोलंकी और परिधि आर्ट एवं मेरी बेटी, मेरा अभिमान के संयोजक निर्मल रत्न लाल वैध ने बच्चों को ट्रॉफी और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए।

Next Story