रमनलाल शोरावाला स्कूल में वॉलीबाल चैम्पियनशिप में छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

मथुरा। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन एवं रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल (सीनियर सेक्शन) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चौथी जिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन बालक वर्ग में बाबा कढ़ेरा सिंह स्कूल ने केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर को हराया, बल्देव पब्लिक स्कूल ने एसआरबीएस इंटरनेशनल स्कूल की टीम को तथा कान्हा माखन ने विद्यासागर एकेडमी को हराया। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की टीम ने ज्ञानदीप शिक्षा भारती स्कूल को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं बालिका वर्ग में रतन लाल फूल कटोरी देवी विद्यालय ने समविद गुरुकुलम को हराकर तथा रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की टीम ने विद्यासागर स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

आयोजन अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि दोनों वर्गों के फाइनल मैच कल प्रात: 9 बजे से खेले जायेंगे। कार्यक्रम पूर्ण उत्साह के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, योगेश यादव, संजय धनगर, जेपी कुशवाहा, गौरव शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन एस. रॉय ने किया।

Next Story