आरक्षक और हवलदारों के तबादलों की तैयारी

भोपाल। परिवहन विभाग में पदस्थ निचले स्तर के अधिकारियों के तबादलों की सूची तैयार कर उसे अंतिम रुप देने की कवायद की जा रही है। इसमें आरक्षक से लेकर सहायक उपनिरीक्षक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह सूची अगले पखवाड़े जारी कर दी जाएगी। तबादलों की चर्चा शुरु होने के बाद विभाग के यह कर्मचारी अपनी नई पदस्थापना के बारे में जानकारी जुटाने में लग गए है। परिवहन विभाग में आरक्षकों की तबादला सूची का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।

कुछ नवआरक्षकों को प्रशिक्षण के लिए दोबारा भेजा गया है, जिसके कारण चेकपोस्टों पर भी स्टॉफ की कमी हो गई है। इसका कारण यह कि अब परिवहन विभाग में पुलिस विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लेना बंद कर दिया है। नव आरक्षकों को ट्रैनिंग पर भेजे जाने के कारण ही तबादला सूची को रोक लिया गया था, क्योंकि इस सूची मेंं प्रशिक्षण पर गए आरक्षकों के नाम भी शामिल थे। अब प्रशिक्षण पर गए आरक्षकों के नाम सूची से हटाकर नए नाम जोड़ दिए गए है। सूची लगभग तैयार कर ली गई है और 20 से 22 नवंबर तक जारी की जा सकती है।

सूची में करीब 11 आरक्षक, 9 हवलदार एवं 4 एएसआई के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। वैसे एक चेकपोस्ट प्रभारी ने स्वयं को चेकपोस्ट से हटाने का भी आवेदन विभाग के अधिकारियों को दिया हुआ है।

Next Story