नई दिल्ली| सरकार कुछ महीने में 1,000 का नोट फिर बाजार में उतारेगी। इसके अलावा वह अतिरिक्त सुरक्षा खूबियों के साथ कम मूल्य के नोटों की नयी श्रंखला भी जारी करेगी। सरकार ने मंगलवार को कालेधन, जाली मुद्रा तथा आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ उपाय के तहत 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा की। इनके स्थान पर 500 और 2,000 के नए नोट जारी किए गए हैं।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने आर्थिक संपादकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ महीने में नए फीचर्स के साथ 1,000 का नया नोट बाजार में आएगा। कम मूल्य के 100 और 50 रुपये के नोट वैध बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऐसे नोटों की नयी श्रृंखला जारी करेगा। ये नए डिजाइन तथा अतिरिक्त सुरक्षा खूबियों वाले होंगे।
रिजर्व बैंक समय-समय पर करेंसी नोटों की नयी श्रृंखला नए डिजाइन और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स के साथ जारी करता रहता है। 500 और 1,000 का नोट बंद होने के बाद बैंकों ने आज 500 और 2,000 के नए नोटों का वितरण शुरू किया।
नए डिजाइन के साथ जल्द बाजार में आएगा 1000 का नोट
X
X
Updated : 2016-11-10T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire