बिजली कम्पनी:1.15 करोड़ कम हुई राजस्व वसूली

बिजली कम्पनी:1.15 करोड़ कम हुई राजस्व वसूली
X


ग्वालियर।
भारत सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोट बंद करने के बाद पहले दिन बुधवार को विद्युत वितरण कम्पनी ने भी यह नोट नहीं लिए। इसके चलते कम्पनी की प्रतिदिन होने वाली राजस्व वसूली में भारी कमी आई है।

विद्युत वितरण कम्पनी के शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बिल भुगतान केन्द्रों (कैश काउंटरों) पर पिछले दिनों की अपेक्षा बुधवार को बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं की ज्यादा भीड़ देखी गई। इस भीड़ में ज्यादातर ऐसे उपभोक्ता थे, जिन्होंने पिछले कई महीनों से बिल जमा नहीं कराया था, लेकिन ये उपभोक्ता आज अपने पास जमा 500 और 1000 के नोट खपाने के उद्देश्य से बिल जमा कराने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। कैश काउंटरों पर मौजूद कर्मचारियों ने यह नोट लेने से साफ मना कर दिया। कई उपभोक्ता इसकी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास भी पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने भी हाथ खड़े कर दिए। इसके चलते पिछले दिनों की तुलना में आज विद्युत वितरण कम्पनी की राजस्व वसूली काफी कम हुई। केवल ग्वालियर शहर की ही बात करें तो विभागीय अधिकारियों के अनुसार यहां प्रतिदिन करीब डेढ़ से दो करोड़ की राजस्व वसूली होती है। गुजरे मंगलवार को भी लगभग 1.50 करोड़ की राजस्व वसूली हुई थी, जबकि बुधवार को मात्र 35 लाख की राजस्व वसूली हुई है, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 1.15 करोड़ कम है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र (संचारण/संधारण) ग्वालियर के पिछले दिनों के आंकड़े देखें तो प्रतिदिन लगभग 25 से 30 लाख की राजस्व वसूली होती है, लेकिन आज मात्र 6.70 लाख की ही वसूली हो पाई है।

ऑनलाइन भुगतान की दी सलाह

पांच सौ और एक हजार के नोट प्रचलन से बाहर होने से परेशान उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कम्पनी ने पेनल्टी से बचने के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान करने की सलाह दी है। कम्पनी के उप महाप्रबंधक डी.के. तिवारी ने बताया कि निम्नदाब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा कम्पनी की वेबसाइट 222.द्वश्चष्5.ष्श.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है। उपभोक्ता अपने के्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश कार्ड या बैंकों की इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

Next Story