Home > Archived > दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को पूछताछ के बाद छोड़ा, दो अन्य जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को पूछताछ के बाद छोड़ा, दो अन्य जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को पूछताछ के बाद छोड़ा, दो अन्य जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
X

नई दिल्ली | पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी के पास से रक्षा दस्तावेज बरामद होने पर उसे हिरासत में लिया गया है जबकि दो अन्य को जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया है। बासित विदेश मंत्रालय में पेश हुए।

खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने महमूद अख्तर नाम के कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक राजनयिक छूट प्राप्त होने के कारण, उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। अपराध शाखा ने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ये दोनों राजस्थान के निवासी हैं। इन्हें पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ये जासूस राजस्थान के रहने वाले हैं, जो पाकिस्तान के आईएसआई के लिए काम कर रहे थे। ये जासूस यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों के संपर्क में थे और संवेदनशील जानकारी मुहैया करा रहे थे।’ गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान मौलाना रमज़ान और सुभाष जांगीड़ के रूप में की गई है।

Updated : 27 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top