पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शनकारियो ने लगाए आजादी के नारे

पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शनकारियो ने लगाए आजादी के नारे
X


मुजफ्फराबाद| पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में फिर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगे। पीओके में प्रदर्शनकारियों ने पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ आजादी के नारे लगाए और पाकिस्तानी फौज को वहां से हटाने की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर डंडे बरसाए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम आजादी चाहते हैं। पाकिस्तान को यहां से अपनी फौज हटानी चाहिए। हम इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते।
गौर हो कि इससे पहले 30 सितंबर को यहां के लोग भारत के समर्थन में खड़े हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के लिए बढ़ते समर्थन को पाकिस्तान दबाने की कोशिश कर रहा है। 14 अगस्त को गिलगित और बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार और सेना का विरोध हुआ था। हजारों युवाओं ने प्रदर्शन किए थे और पाक सेना के लिए गो बैक के नारे लगाए थे। इस दौरान 500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था।

Next Story