पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के नौशेरा में किया संघर्ष विराम का उल्लंघनन, दागे मोर्टार

जम्मू| पाकिस्तानी सैनिकों की ओर जम्मू कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघर कर गोलीबारी की जा रही है। अब जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सीजफायर उल्लंघन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, नौशेरा में पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार को मोर्टार दागे गए। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग की। एक भारतीय सैन्य अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
इससे पहले, पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात भर की गई गोलीबारी में छह साल के एक बच्चे और बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई जबकि आठ नागरिकों समेत 10 लोग घायल हो गए। पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से हाल के दिनों में यह सबसे भीषण गोलाबारी है जिसमें असैन्य क्षेत्रों और जम्मू से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की 25 चौकियों को निशाना बनाया गया। संघर्ष विराम उल्लंघन तेज होने के बाद बीएसएफ प्रमुख के के शर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी बल जान-बूझकर ‘फ्लैश प्वाइंट’ पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आतंकवादी भारत में घुस सकें।
उन्होंने कहा कि इन मंशाओं को विफल कर दिया जाएगा। बीएसएसफ के एक अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया तथा मोर्टार गोले दागे। पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात से जम्मू जिले के आर एस पुरा, अरनिया, सुचेतगढ़, कनाचक, पर्गवाल उप-सेक्टरों में 25 से अधिक सीमा चौकी (बीओपी) और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की।
पाकिस्तानी बलों ने आरएस पुरा के लालियल गांव में आबादी वाले इलाकों की ओर बिना उकसावे की बेतरतीब गोलीबारी की जिसमें विकी कुमार नामक एक बच्चे की मौत हो गई।