Home > Archived > दुकानों की व्यवस्था न होने से नाराज, पटाखा कारोबारी बैठे धरने पर

दुकानों की व्यवस्था न होने से नाराज, पटाखा कारोबारी बैठे धरने पर

दुकानों की व्यवस्था न होने से नाराज, पटाखा कारोबारी बैठे धरने पर
X

ग्वालियर। दीपावली पर्व को मात्र नौ दिन शेष बचे हैं। लेकिन मेला प्रांगण में अब तक पटाखे की दुकानों को लगाने के लिए कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। प्रशासन के इस ढुलमुल रवैए को लेकर गुरूवार को पटाखा कारोबारी धरने पर बैठ गए।

आतिशबाजी फुटकर विक्रेता संघ के सचिव हरीश दीवान ने बताया कि शुक्रवार से मेले में दुकानें लगना हैं और लायसेंसों का वितरण होना है, लेकिन प्रशासन द्वारा मेले में न तो सफाई की गई है और न दुकानों के नंबर डाले गए हैं। ऐसी स्थिति में दुकान कैसे लगेंगी यह परेशानी का कारण बनता जा रहा है ।

श्री दीवान ने बताया कि प्रशासन द्वारा हर बार इस प्रकार की लापरवाही कर पटाखा कारोबारियों को परेशान किया जाता है, जिससे गरीब दुकानदारों का सामान बिक ही नहीं पाता है। धरना प्रदर्शन करने वालो में निकुंज गुप्ता, ओमप्रकाश चंदेल, रोहित जैन, दिनेश राठौर, अमित गुप्ता एवं शिशुपाल सिंह यादव आदि उपस्थित थे।

Updated : 21 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top