जयगुरूदेव विहगंम शाकाहार यात्रा में मची भगदड़, 24 की मौत 50 से अधिक घायल

वाराणसी,15अक्टूबर। बाबा जयगुरूदेव के अनुनायियो की शनिवार को निकली विहंगम शाकाहार यात्रा में राजघाट के आखिरी छोर पर मची भगदड़ से 24 लोगों की मौत हो गयी, जबकि पचास से अधिक घायल हो गये। मृतकों में 19 महिलाएं और पांच पुरूष हैं । प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मरने वालों की संख्या इससे अधिक है। सूचना पाकर मौके पर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी गृह सचिव एसके रघुवंशी सहित आला अफसर पहुंच गये । घटना से वहां कोहराम मच गया। घायलों को रामनगर स्थित राजकीय अस्पताल और बीएचयू के ट्रामा सेन्टर में पहुचाया गया है । समाचार लिखे जाने तक तीन मृतकों की पहचान हो चुकी थी । इसमें नवल किशोर मिश्र सावित्री मिश्र, निवासी रायबरेली और राजवंती निवासिनी सीतापुर शामिल हैं ।
इधर हादसे को लेकर मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपया मुआवजा देने का ऐलान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है और घायलों के मु्फ्त इलाज के लिए उन्होंने अफसरों को निर्देश भी दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अफ़सोस जताते हुए प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी इस घटना पर दुःख जताया है। पीएम राहत कोष से भी मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।
भगदड की सूचना के बाद कई एंबुलेंस व डाक्टरों की टीम लगभग घंटे भर बाद मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार डोमरी कटेसर गांव से शनिवार को बाबा जयगुरूदेव के लाखो अनुनायियो की विहंगम शोभायात्रा निकली। प्रात:काल डोमरी कटेसर गांव से निकली शोभायात्रा पड़ाव, राजघाट, भदउ चुंगी, प्रहलादघाट, मच्छोदरी पार्क, मैदागिन चौराहा,चौक , बेनियाबाग, लहुराबीर, नाटीईमली, मृत्युजंय महादेव, हरतीरथ, गोलगढ्डा, कज्जाकपुरा, राजघाट होते हुए अपरान्ह में वापस पड़ाव राजघाट पहुंची, तभी भगदड़ मच गई और लोग गिरते पड़ते एक दूसरे के ऊपर चढ़कर भागने लगे।
हादसे में 24 लोगो के मौत की पुष्टि की गयी है जिसमें पांच पुरूष और 19 महिलाएं हैं । सूचना पाकर मौके पर डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र डीएम वाराणसी विजय किरन, आनन्द चन्दौली के डीएम भी वहां पहुंच गये।
उधर जयगुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था के मीडिया प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि पुल टूटने की वजह से मची भगदड़ के चलते यह हादसा हुआ है। मृतकों में बाराबंकी, राजस्थान और दिल्ली की महिलाएं भी शामिल हैंl हादसे में मृतको के शव बीएचयू के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर भाजपा के शहर दक्षिणी के विधायक श्यामदेव राय चौधरी सहित अफसर और विभिन्न दलो के नेता भी पहुंच गये।
