आबकारी आयुक्त लंबी छुट्टी पर, शिव शेखर को मिल सकता है प्रभार

आबकारी आयुक्त लंबी छुट्टी पर, शिव शेखर को मिल सकता है प्रभार
X


ग्वालियर।
प्रदेश के आबकारी आयुक्त राकेश श्रीवास्तव के स्थानांतरण के बाद उनकी जगह आए नए आयुक्त अरुण कोचर धरातल पर कुछ काम करने से पहले ही स्वीकृत छुट्टी के आधार पर चालीस दिन के लिए सपरिवार अपनी बेटी से मिलने कनाडा चले गए हैं। सूत्रों का कहना है कि श्री कोचर पूर्व आबकारी आयुक्त राकेश श्रीवास्तव के खास माने जाते हैं। वर्तमान में अरुण कोचर की जगह आबकारी आयुक्त का प्रभार पहली बार ग्वालियर से बाहर भोपाल में बैठे आईएएस शिव शेखर शुक्ला जो वर्तमान में महानिरीक्षक पंजीयन है को दिए जाने की तैयारी चल रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो श्री शुक्ला इस पद का प्रभार 13 अक्टूबर गुरुवार को भोपाल में ग्रहण कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के आबकारी आयुक्त अरुण कोचर कनाडा जाने के लिए चार माह पूर्व ही शासन से स्वीकृति ले चुके थे, लेकिन जितने समय भी वह आयुक्त के पद पर रहे बैठकों के अलावा ज्यादा कुछ कर नहीं सके। मजे की बात तो यह है कि विभाग के अधिकतर लोगों को अभी तक यह भी नहीं मालूम कि श्री कोचर सात अक्टूबर से चालीस दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। वहीं विभागीय सूत्रों का कहना है कि श्री शुक्ला इस पद को दीपावली का उपहार मान रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि श्री शुक्ला इस पद को अपने लिए स्थाई पद बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे तो कुछ का कहना है कि श्री कोचर की शासन में बहुत ऊपर तक पहुंच है, जिससे उनके आने तक यह पद उनके लिए सुरक्षित रह सकता है।

फिलहाल श्री शुक्ला दोनों हाथों में लड्डू लिए हुए बेहद खुश हैं तो उनके समर्थक अभी से भविष्य की योजनाएं बनाने में लग गए हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि चालीस दिन के अंदर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि चालीस दिन बाद इस पद पर कौन स्थाई रूप से बैठेगा।

Next Story