इन घरेलू उपायों से बनाऐं बालों को चमकदार और मुलायम

X
बालों से चेहरा आकर्षक लगता है वहीं अगर बाल सही तरीके से न बने हो या देखने में रूखे और उलझे हों तो वो आपकी छवी को खराब भी कर सकते हैं। ऐसे में बालों को चमकदार और मुलायम बनाए रखना बहुत आवश्यक है। हम आपको बताते हैं बालों को स्वस्थ और सुंदर रखने के टिप्स
1. अपने बाल हर रोज ना धोऐं। बालों में होने वाले फॉलिकल्स, प्राकृतिक तेल का निर्माण करते हैं जो बालों को चमकदार और मुलायम बनाते हैं। रोज बाल धोने से यह प्राकृतिक तेल नष्ट हो जाता है। इसलिए हफ्ते में एक या दो बार ही बाल धोऐं।
2. अपने बालों को डाई करने से बचें। यह बालों को कमजोर बनता हैं और जड़ों को नुकसान पहुंचाता है। डाई से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
Next Story