आज की पढ़ी लिखी बेटी कल की समझदार महिला है : महापौर

गुदरी व डरूभोंडेला में रैली निकालकर किया जनजागरण
झांसी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत वार्ड 18 एवं 58 गुदरी एवं डरुभोंडेला में जन जागरण कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम श्रीमती किरन राजू बुकसेलर एवं डॉ. अमित पॉल प्रोफेसर पर्यावरण विज्ञान के विशिष्ट आतिथ्य में वार्ड के विद्यालय के बच्चों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों की एक गोष्ठी एवं रैली का आयोजन प्रा.वि. शारदा सदन में सम्पन्न हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुये महापौर ने कहा कि बेटियों की जन्म दर बढ़ाने में महिला ही महती भूमिका निभा सकती है और आज की बेटी पढ़ लिखकर कल की समझदार औरत बन सकती है। विशिष्ट अतिथि डॉ. अमित पाल ने कहा कि हम लड़कों की चाह में लड़कियों की हत्या कर रहे हैं जब कल लड़कियां ही पैदा नहीं होगी तब लड़ाकों को कौन पैदा करेगा।
इस अवसर पर एबी आरसी चौधरी धर्मेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों का आहवान करते हुये कहा कि यदि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति हम सभी अभी भी नहीं जगे तो बहुत देर हो जाएगी। जन जागरण अभियान के बाद महापौर ने प्रा.वि. शारदा सदन, प्रा.वि. पुरानी नझाई, प्रा.वि. गुदरी बालक, प्रा.वि. गुदरी कन्या, प्रा.वि. डरुभोंडेला, प्रा.वि. भैरव निकुंज के बच्चों एवे अध्यापकों की संयुक्त रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर राजूबुक सेलर सभासदपति, सतेन्द्रपुरी, चौधरी धर्मेन्द्र सिंह, दीपचंद, एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मी, जाहिदा खातून, उर्मिला सेन, ममता मिश्रा, एसएमसी अध्यक्ष रेखा, ज्ञानवती, भारती, एसएमसी अध्यक्ष रानी, बीना, संजीव राय, कांती, प्रकाशबाला, रामकुमारी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे। दूसरा जन जागरण अभियान वार्ड 8 एवं 12 में खंड शिक्षाधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सभासद मोतीलाल एवं सभासद आनंद साहू के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं तभी सार्थक है। जब समाज इसमें सहयोग करें। इस अवसर पर प्रा.वि. डीसी तालपुरा, प्रा.वि. नवीन ओरछा गेट, प्रा.वि. ओरछागेट के बच्चों की रैली ने अम्बेडकर नगर तालपुरा क्षेत्र में भ्रमण किया। इस अवसर पर पूर्व सभासद चन्द्रभान आदिम, पूर्व सभासद रामसेवक मोर्य, एसएमसी अध्यक्ष प्रवीन कुमार, इन्द्रमोहन, शालिनी साहू, ऋचा साहू, आरती, हेमलता, उर्मिला, सुमित, चन्द्रगुप्त, शिक्षक शशि अग्रवाल, कमलेश, लोकेश, एसए म.सी. अध्यक्ष हनीफ खान सहित अभिभावक व क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे। तीसरा अभियान शहर स्थित पारेश्वर स्कूल प्रा.वि. बड़ागांव गेट बालक, प्रा.वि. लक्ष्मीगेट में सम्पन्न हुआ। एबीआरसी चौधरी धर्मेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय सभासद व क्षेत्रीयजनों की उपस्थिति में जन जागरण गोष्ठी व रैली का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मनोज शाक्या, सूरज प्रकाश, हेमा करन्दीकर, शोभा राय, वंदना साहू, अखिलेश शर्मा सहित क्षेत्र के लोग व अभिभावक । चौथा अभियान वार्ड 46 में प्रा.विङ उन्नावगेट बालक-बालिका में सभासद पति रईस राईन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अनीता सोनी, खुर्शीद अली, संजीव दुबे, महेन्द्र साहू, नीतू साहू, एसएमसी अध्यक्ष अनिल कुमार, रुकसाना, सुनीता, नरेश कोष्टा, अशोक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुये।