Home > Archived > थाना प्रभारी का तबादला रुकवाने ेके लिए सड़क पर उतरे समर्थक

थाना प्रभारी का तबादला रुकवाने ेके लिए सड़क पर उतरे समर्थक

गुना। जिले के धरनावदा थाना प्रभारी का तबादला रुकवाने उनके समर्थकों ने आज रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौपा। इस दौरान उन्होने हनुमान चौराहे पर चक्काजाम भी किया। उल्लेखनीय है किे धरनावदा थाना प्रभारी रामवीर सिंह का दो दिन पहले धरनावदा से जिला दमोह तबादला किया गया है। अचानक हुए इस स्थानांतरण के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक सुबह जयस्तंभ चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां से रैली के रुप में वह हनुमान चौराहे पहुंचे। यहां उन्होने जाम लगा दिया, जिसे जल्द ही पुलिस ने खुलवा दिया। इसके बाद उन्होने कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में थाना प्रभारी को रिलीव नहीं करने की मांग करते हुए स्थानांतरण रोकने की मांग की। इधर, रामवीर सिंह के स्थान पर पदस्थ किए गए गोपाल चौबे ने आज अपना पदभार संभाल लिया है।

Updated : 8 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top