Home > Archived > जर्मनी ने की आतंकवादी हमले की निंदा

जर्मनी ने की आतंकवादी हमले की निंदा

नई दिल्ली। जर्मनी ने शुक्रवार को पठानकोट वायु सेना हवाई अड्डे और मज़ार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्द कड़ी कार्यवाही की मांग कीI
जर्मनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे आतंकी आक्रमण और भारत-पाकिस्तान के बीच संवाद को तोड़ने के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाना चाहिएI प्रवक्ता का यह वक्तव्य नयी दिल्ली स्थित जर्मनी के दूतावास ने भी जारी कियाI प्रवक्ता ने कहा कि जर्मनी भारत और पाकिस्तान की इच्छा और क़रीब आने के प्रयासों का स्वागत करता हैI इस सन्दर्भ में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की 25 दिसंबर की आकस्मिक पाकिस्तान यात्रा और अपने समकक्ष नवाज़ शरीफ के साथ 5 जनवरी को टेलीफोन पर चर्चा एक अच्छी शुरुआत हैI ऐसे क़दम भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार की दिशा में एक स्थायी रास्ता और एक महत्वपूर्ण कदम हैI

Updated : 8 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top