अस्पताल खुलते ही शुरू हुआ विरोध

आनन-फानन में किया गया उद्घाटन

ग्वालियर। अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर इसके समीप ही स्थित ललितपुर कॉलोनी निवासी महेन्द्र सिंह चौहान ने उपद्रव कर दिया। वह घनी आवादी के बीच टीबी अस्पताल खुलने का विरोध कर रहा था।
महेन्द्र सिंह का कहना था कि यहां टीबी अस्पताल खोलकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उसका कहना था कि, एमडीआर वार्ड को घनी बस्ती के बीच में कैसे खोल दिया गया। यहां पर टीबी के बहुत ही गम्भीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इससे अस्पताल के आसपास रहने वाले लोगों को भी टीबी की बीमारी हो सकती हैं। यही नहीं जब स्वास्थ्य अधिकारी शुभारम्भ के लिए पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ने जिलाधीश को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि यहां पर अस्पताल खुला तो वह जिलाधीश को जान से मार डालेगा। उपद्रव होता देख सभी अधिकारी वहां से चले गए और बाद में आनन फानन में पीसीपीएनडीटी एक्ट की नोडल अधिकारी बिन्दू सिंह से अस्पताल का शुभारंभ करा दिया गया। उल्लेखनीय है कि, पहले यह अस्पताल जयारोग्य परिसर में स्थित जेल वार्ड में खोला जा रहा था। लेकिन बाद में स्थान बदलकर इसे यहां खोलने का निर्णय लिया गया। जिससे आसपास के लोगों में आक्रोष है।
विभागाध्यक्ष डॉ. तिवारी ने बताईं कमियां
एमडीआर टीबी अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे डॉ. के.के. तिवारी ने जिलाक्षय अधिकारी डॉ. मनीष तिवारी को यहां की कमियां गिना दीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ठीक ढंग से कार्य नहीं कराया गया है। साथ ही अस्पताल में बहुत सी कमियां गिनाते हुए जल्द से जल्द इन्हें दूर करने के लिए कहा।
इनका कहना है
''मल्टी ड्रग रजिस्टेेंस अस्पताल के पास अधिकतर गरीब वर्ग के लोग रहते हैं, और इस अस्पताल के खुलने से वहां के लोगों में टीबी की संक्रमण बीमारी फैलने की सम्भावनाएं हैं।
डॉ. सतीश सिकरवार, पार्षद
''इस अस्पताल से 100 मीटर कीइ दूरी तक कोई भी मकान नहीं है, जिसके चलते संक्रमण फैलने की सम्भावनाएं बिलकुल भी नहीं हैं।
डॉ. मनीष शर्मा
जिला क्षय अधिकारी

Next Story