बिस्किट के ज्यादा पैसे मांगने वाला वेंडर पकड़ा

स्टेशन पर डिप्टी एसएस ने की कार्रवाई
ग्वालियर। प्लेटफार्म पर स्थित स्टालों पर वेंडर सामान की कीमत अक्सर ज्यादा वसूलते हैं। रात को प्रिया गोल्ड के स्टाल पर बिस्किट के दोगुने दाम वसूलने वाले वेंडर को डिप्टी एसएस सिकरवार ने रंग हाथ पकड़ लिया। वेंडर के पकड़े जाते ही प्लेटफार्म पर वेंडर सर्तक हो गए। मामला उच्च स्तर तक पहुचने के कारण प्रिया गोल्ड के ठेके को निरस्त किया जा सकता है।
बीती रात स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर प्रिया गोल्ड बिस्किट के स्टाल पर गजेन्द्र सोलंकी बिस्किट लेने के लिए पहुंचे थे। वेंडर पकंज परिहार ने दस रुपए वाले बिस्किट के बीस रुपए वसूल कर लिए। बिस्किट की दोगुनी कीमत वसूलने वाले वेंडर पकंज परिहार की करतूत गजेन्द्र ने सहायक स्टेशन प्रबंधक सिकरवार को जाकर बताई। सामान की कीमत से ज्यादा पैसे मांगने का मामला सामने आते ही सहायक स्टेशन प्रबंधक अनिल सिकरवार और हेड टीसी रामदास ने रात को ही स्टाल पर छापा मारा और स्टाल को बंद करा दिया।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्टेशन पर प्रिया गोल्ड का ठेका है और उसके आधा दर्जन के करीब स्टाल संचालित हैं। स्टेशन पर कार्रवाई का पता चलते ही अन्य सामान बेचने वालों में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि इससें पहले भी यात्रियों से वेंडर कीमत से ज्यादा पैसे वसूल चुके हैं। मामले की जानकारी महाप्रबंधक अरुण सक्सेना तक पहुंचने के कारण आने वाले दिनों में प्रिया गोल्ड के ठेके को निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।
वेंडर बिस्किट के रैपर पर लिखी कीमतों में भी छेड़छाड़ कर मूल कीमत को मिटाकर दूसरी कीमत लिख देते हैं। वेंडरों को रेलवे प्रबंधन कई बार समझाइश भी दे चुका है। बावजूद इसके वह हरकतों से बाज नहीं आते हैं। मामला ऊपर तक पहुंचने के कारण कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

Next Story