पहला टी20 मैच : न्यूजीलैंड 3 रन से जीता

माउंट माउंगानुई। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच भी जीत लिया है। यहां आज खेले गए मैच में मेजबान कीवी टीम ने तीन रन से जीत हासिल की। सीरीज का दूसरा व अंतिम टी20 ऑकलैंड में 10 जनवरी को खेला जाएगा। गुरूवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए कहा। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खडा किया।
मार्टिन गुप्टिल व कप्तान केन विलियमसन ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 101 रन की साझेदारी की। गुप्टिल ने 34 गेंदों पर चार चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से 58 और विलियमसन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की बदौलत 53 रन ठोके। कोलिन मुनरो ने 26 गेंदों पर दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 36 तथा रॉस टेलर ने नौ गेंदों पर तीन चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। नुवान कुलशेखरा ने दो तथा जेफ्री वांडरसे ने एक विकेट लिया।
जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी अच्छा संघर्ष किया, लेकिन वह 179/9 रन तक ही पहुंच सकी। दानुष्का गुणातिलका ने 29 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। मिलिंडा सिरिवर्दना ने 42, थिसारा परेरा ने 28, चमारा कापुगेदेरा ने 17 व कुलशेखरा ने 14 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन पर तीन विकेट लिए। मैट हेनरी ने भी 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ग्रांट इलियट व ईश सोढी को 1-1 विकेट मिला।

Next Story