दो घरों में चोरों का धावा जेवरात व नगदी समेटी
ग्वालियर। चोरी की बढ़ती वारादातें पुलिस के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। इसी कड़ी में चोरों ने आमखो पर दो मकानों में सेंधमारी करते हुए सोने चांदी के जेवरात, नगदी और घरेलू सामान सहित ढाई लाख रुपए का सामान समेट लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कम्पू थाना क्षेत्र स्थित न्यू विजय नगर में रहने वाले हेमंत त्रिपाठी पेशे से चिकित्सक हैं। बीती रात वह निजी नर्सिंग होम में अपनी डयूटी पर गए थे। चोरों की सूने मकान पर नजर पड़ गई और मौका मिलते ही चोरों ने घर के ताले चटका दिए। इसके बाद सूने घर की इत्मीनान से तलाशी लेते हुए दो गैंस सिलेण्डर जेवरात और 60 हजार रुपए सहित एक लाख का माल समेट लिया। चोर इसके बाद थोड़ी ही दूर रहने वाले मनीष त्यागी के घर में घुस गए। परिवार नींद के आगेाश में था चेारों ने घर में सेंधमारी कर दी, किसी को भी भनक तक नही लग सकी और चोर उस कमरे में पहुंच गए जहां पर अलमारी रखी हुई थी।
चोरों ने अलमारी के ताले चटका दिए और सोने-चांदी के जेवरात सहित डेढ़ लाख का माल चोरी कर ले गए। सुबह जगार होने पर मनीष के परिजन हैरान रह गए।
कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था,तो वहीं ंनर्सिंग होम से लौटकर आए डॉ. हेमंत त्रिपाठी तो घर का नजारा देखकर दंग रह गए। विजय नगर मे दो घरों से चोरी होने पर लोग इकट्ठे हो गए और चोरी की सूचना कम्पू पुलिस को दी, पुलिस ने घरों का मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।