जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का निधन
X
नई दिल्ली| जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का राजधानी दिल्ली में निधन हो गया है। वह पिछले कई दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती थे। फेफड़े में निमोनिया के कारण 79 वर्षीय सईद के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सईद के परिवार में उनकी पत्नी, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सहित तीन बेटियां और एक बेटा है।
मुफ़्ती मोहम्मद सईद को पिछले साल 24 दिसंबर को बुखार और गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स के डाक्टरों के मुताबिक वह सेप्सिस, ब्लड काउंट्स में कमी और निमोनिया से पीड़ित थे, इसी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया था। गुरुवार सुबह लगभग सुबह करीब साढे सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री की पार्थिव देह को श्रीनगर लेकर जाया जाएगा, जहां पार्थिव देह को आम जनता के अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार दक्षिण कश्मीर स्थित उनके पैतृक गांव में किया जायेगा।
जानकारी हो कि सईद ने पिछले साल पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। उनकी छवि मृदुभाषी और सौम्य राजनेता के रूप में थी I जम्मू-कश्मीर के साथ ही उन्होंने केंद्र की राजनीति में भी अहम जिम्मेदारी निभाई। लेकिन केंद्र सरकार में गृह मंत्री पद को सँभालते समय उनकी छवि उस समय विवादित हो गयी थी, जब उनकी बेटी रुबिया सईद का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था और फिर पूर्व प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उनकी बेटी की रिहाई के लिए जेल में बंद पांच आंतकवादियों को छोड़ दिया था।