आयकर विभाग 31 मार्च तक जुटाएगा 150 करोड़

करदाताओं को जारी किए नोटिस

ग्वालियर। आयकर विभाग को आगामी 31 मार्च 2016 तक 150 करोड़ रुपए का लक्ष्य पूरा करना है। इसके लिए आयकर विभाग ने कर जमा कराने को लेकर अपने करदाताओं को नोटिस भेजने का काम शुुरू कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी और फरवरी माह में आयकर विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई की जाना है। इसके लिए आयकर विभाग ने अभी से अपनी कमर कस ली है।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग को ग्वालियर शहर मेें वित्तीय वर्ष 2015-16 में 150 करोड़ रुपए कर के रूप में एकत्रित करने का लक्ष्य मिला था।
विभाग में अधिकारियों की कमी के कारण यह लक्ष्य अभी 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। आयकर विभाग के पास अब केवल तीन माह से भी कम समय बचा है। विभाग को इतने समय में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना है।
पेन कार्ड नहीं होने वालों को नोटिस जारी
अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए आयकर विभाग ने रजिस्ट्रार कार्यालय से भी जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 में ऐसे लोग, जिन्होंने 30 लाख से ऊपर की रजिस्ट्री कराई है और जिनके पास अभी तक पेन कार्ड नहीं हैं, उनको भी नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया है, जिससे अधिक से अधिक राजस्व जुटाया जा सके। विभाग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 के एक हजार लोगों को नोटिस भेज दिए गए हैं। विभाग के अधिकारियों का पेन नम्बर नहीं होने के कारण ऐसे लोग अभी तक आयकर की नजर से बचे हुए थे।
एक अप्रैल से लागू होंगे आयकर विभाग के नए नियम
* तय सीमा से ज्यादा पैसा बैंक, कम्पनी या वकील-सीए जैसे प्रोफेशनल को देने पर इसकी जानकारी आयकर विभाग को देना होगी। इसके लिए फॉर्म 16-ए भरना होगा।
*तीस लाख रुपए से ज्यादा की इम्मूवेबल प्रॉपर्टी की सेल-परचेज की जानकारी रजिस्ट्रार कार्यालय को देना होगी।
*अगर आपके बैंक खाते में एक वर्ष में 10 लाख रुपए से ज्यादा नगद जमा होता है तो बैंक इसकी जानकारी आयकर विभाग को देगा। एफडी के लिए भी लिमिट 10 लाख रुपए तय की गई है।
*एक वर्ष में यदि किसी व्यक्ति के चालू खाते में 50 लाख रुपए या इससे ज्यादा की जमा या विड्रॉल होता है तो इसकी जानकारी बैंक आयकर विभाग को देगा।

Next Story