'नया जिहादी जॉन' भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक

नया जिहादी जॉन भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक
X

लंदन| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सोमवार को जिन पांच लोगों की हत्या करने वाला वीडियो जारी किया था, उसमें एक व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक बताया जा रहा है।
आईएस का कहना है कि ये वे लोग हैं जो ब्रिटेन के लिए जासूसी कर रहे थे। हालांकि आधिकारिक रुप से अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है।
सूत्रों के अनुसार धर पूर्वी लंदन में रहते हैं और धर्म परिवर्तन करके अबू रुमायाश के नाम से जाने जाते हैं।
बीते वर्ष 2014 में धर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह जेल तोड़ कर भाग निकलने में सफल रहा। मूल रूप से आईएस के इस वीडियो की अभी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।
वीडियो में एक नकाबपोश बंदूकधारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को चेतावनी देते हुए कह रहा है, 'हम जिहाद करते रहेंगे, तुम्हारी सीमाओं को तोड़कर एक दिन तुम्हारी जमीन पर आक्रमण करेंगे और शरिया के अनुसार शासन करेंगे।'
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इसे आतंकी संगठन की हताशा बताया और कहा कि ब्रिटेन इससे कभी भी भयभीत नहीं होगा। 10 मिनट के इस वीडियो में ब्रिटेन की भाषा में बात कर रहा एक बच्चा भी है जो इस्लाम में आस्था न रखने वालों के कत्ल करने की बात कर रहा है।
सिद्धार्ध धर की बहन ने कहा
ऑनलाइन वीडियो में बंदूकधारी की आवाज सुनकर सिद्धार्ध की बहन कोनिका धर ने कहा कि यह आवाज थोड़ी बहुत उसके भाई की आवाज से मेल खाती है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह भाई सिद्धार्ध नहीं है।

Next Story