बदमाशों से 34 लाख का सोना किया बरामद

बेंगलौर से आई पुलिस ने की शहर में कार्रवाई
अशोकनगर | अशोकनगर जिले के शातिर बदमाशों को विगत रोज बैंगलोर सिटी पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर सिटी कोतवाली आई थी, जहां धर्मा एवं रणवीर पारदी की निशानेदही पर शहर के सर्राफा व्यापारी से चोरी का सोना खरीदना पाये जानें पर उसे जब्त किया था।
कर्नाटक राज्य के बैंगलोर शहर में जिले का पारदी गिरोह विगत समय से सक्रिय होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। जिनकी धरपकड़ वहां की स्थानीय पुलिस द्वारा की गई थी। गुना निवासी सर्राफा व्यापारियों एवं अशोकनगर के व्यक्ति द्वारा भी चोरी का सोना खरीदने का मामला सामनें आया था। तब लोगों को पता चला था कि इस जिले के बदमाश अन्य राज्यों में भी गंभीर वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला रहे हैं। विगत रोज कर्नाटक के डिप्टी पुलिस कमिश्रर हरेशकर्ण आईपीएस ने तमाम चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपी रणवीर एवं धर्मा पारदी सहित अन्य जिले के बदमाशों से 34 लाख रूपये मूल्य की स्वर्ण ज्वैलरी एवं चोरी किये गये, विभिन्न ठिकानों से बड़ी संख्या में कीमती सामान बरामद कर बैंगलोर सिटी सहित कर्नाटका के अन्य क्षेत्रों में विभिन्न सनसनीखेज वारदातों में उक्त बदमाशों की संलिप्तता का खुलासा किया है। जिले के बदमाश जो स्थानीय पुलिस की नजरों से बचकर अन्य क्षेत्रों में भी वारदात करने से नही चूकते। अब इनपर नजर रखे जानें की जरूरत सामनें खड़ी दिखाई दे रही है।