Home > Archived > भूकम्प पीड़ित इलाकों पर टिकी केंद्र की निगाह

भूकम्प पीड़ित इलाकों पर टिकी केंद्र की निगाह

भूकम्प पीड़ित इलाकों पर टिकी केंद्र की निगाह
X

नई दिल्ली | उत्तर-पूर्वी राज्यों में आए भूकंप के बाद राजधानी दिल्ली में कैबिनेट सचिव ने एक आपात बैठक बुलाई I राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की इस बैठक में कैबिनेट सचिव ने हालात का जायजा लिया I साथ ही भूकम्प पीड़ित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए I प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार स्थितियों पर निगाह रखे हुए है I
उत्तर-पूर्वी राज्यों में सोमवार सुबह आए 6.7 तीव्रता के भूकम्प के कारण कई लोगों की मौत होने के साथ ही 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है I भूकंप का केंद्र मणिपुर में था I भूकम्प के बाद सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली के हुई आपात बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को राहत एवं बचाव के लिए राज्य सरकार सहित गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए I इसके अलावा संचार मंत्रालय से कहा गया है कि वह बाधित हुई संचार सुविधाओं को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए I बैठक में मौजूद उच्चाधिकारियों ने कैबिनेट सचिव को सभी आवश्यक जानकारियां मुहैय्या कराई I
कैबिनेट सचिवालय उत्तर-पूर्वी राज्यों के आपदा कमिश्नरों से लगातार संपर्क बनाए हुए है I गृहमंत्रालय के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में खोज एवं बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की दो टीम हवाई मार्ग से गुवाहाटी से इम्फाल के लिए भेजी जा चुकी है I एनडीएमए सभी राहत गतिविधियों की निगरानी और समन्वय कर रहा है।

Updated : 4 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top