प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया

प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया
X

नई दिल्ली। पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर पाकिस्तान से आए आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की जारी मुठभेड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई I बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री को ताजा स्थितियों की जानकारी दीI
प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार सुबह आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे I बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर सुरक्षाबलों के चल रहे ऑपरेशन की जानकारी ली। साथ ही इस सम्बन्ध में अन्य दिशा-निर्देश दिएI बैठक में इसी माह पाकिस्तान के साथ होने वाले विदेश सचिव स्तर की वार्ता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अफगानिस्तान में भारतीय राजनयिक मिशनपर हुए आतंकी हमले और वहां की वर्तमान स्थितियों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी गयी I
जानकारी हो कि केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान को अल्‍टीमेटम देते हुए कहा है कि पठानकोट हमले की साजिश रचने वाले जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तुरंत सख्‍त कार्रवाई की जाए अन्यथा दोनों देशों के बीच आगामी पद्रंह जनवरी को प्रस्तावित विदेश सचिव स्‍तर की वार्ता रद्द की जा सकती है। उधर अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित भारतीय राजनयिक मिशन में आतंकियों की घुसने की कोशिश के बाद भी वहां सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक वाणिज्य दूतावास में मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Next Story