आरपार की लड़ाई लड़ेंगे सहायक शिक्षक

बैठक में बनाई आंदोलन की रणनीति

ग्वालियर। 30 से 35 वर्ष की सेवा पूरी हो जाने के बावजूद पदोन्नति का लाभ न मिलने, तीसरा समयमान वेतनमान न मिल पाने तथा केन्द्र के समान ग्रेड-पे न मिलने के विरोध में शिक्षक आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
अपनी मांगों को लेकर सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों ने फूलबाग स्थित अम्बेडकर पार्क में बैठक आयोजित कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। शिक्षकों का कहना था कि शासन द्वारा सेवा में कनिष्ठ सहायक अध्यापकों एवं अध्यापकों को पदोन्नति देकर वरिष्ठ बना दिया है। इस कारण वह उपेक्षित और अपमानित महसूस कर रहे हैं। मांगों के प्रति शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे अम्बेडकर पार्क ग्वालियर में म.प्र. सहायक शिक्षक/शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षकों ने एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई लडऩे का निर्णय लिया।
संगठन के प्रांत सह संयोजक दिनेश चाकणकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सहायक शिक्षकों की पदोन्नति, शिक्षक संवर्ग को 30 वर्ष की सेवा के उपरांत तीसरा समयमान वेतनमान और युक्ति युक्तकरण के नाम पर सहायक शिक्षकों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की योजना दर्शाती है कि शिक्षक संवर्ग के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश भर का सहायक शिक्षक व शिक्षक अब एकजुट हो रहा है और शीघ्र मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक को राज्य कर्मचारी संघ के सुरेन्द्र भदौरिया, मुरारीलाल शर्मा, म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल शर्मा, जगमोहन गुप्ता, महेन्द्र मल्ल, शिक्षक संघ के राजकुमार वाजपेयी, शैतान सिंह रावत, मदन मोहन भटनागर आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अमित उपमन्यु, मुनीश सक्सेना, धुआराम गुर्जर, मानवेन्द्र दीक्षित, लोकेन्द्र सिकरवार आदि उपस्थित थे।

Next Story