बाधित हुआ बस्तियों का जलप्रदाय

फुट ओव्हर ब्रिज निर्माण से बार-बार फूट रही लाइन

अशोकनगर। एफओबी निर्माण के कार्य में आ रही अड़चनों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस निर्माण कार्य से शहर वासी परेशान हैं लेकिन अभी तक काम पूरा नही हो पा रहा है। करीब 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो जाने के बाद शेष कार्य में दो महीने का समय लग चुका है। और यह काम फरवरी माह में पूर्ण होना है लेकिन अड़चनों के कारण कार्य में रुकावट आ रही है। मिलन तिराहे पर एफओबी निर्माण के दौरान लगाई जा रहीं सीढिय़ों के लिए खोदे गए गड्ढे को एक माह का समय हो गया है। इस गड्ढे से होकर निकली नपा की जल सप्लाई लाइन भी तीन बार क्षतिग्रस्त हो गई है। परंतु अभी तक गड्ढे में कार्य शुरू नही हो सका है। बार-बार जल सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त होने से नपा कर्मचारियों के साथ शहर के पछाड़ीखेड़ा रोड़, तायडे कालोनी रहवासी भी परेशान हैं क्योंकि इस लाइन के क्षतिग्रस्त होने से इन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो जाती है। गुरुवार को एक बार फिर जल सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त होने से इन इलाकों में कई घरों में पानी नही पहुंच सका और जहां पानी पहुंचा वहां लोगों को गंदा पानी उपलब्ध हुआ। वहीं गड्ढे से पाइप लाइन का पानी निकलकर सड़क पर बहता रहा। जैसे ही नपा अमले को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया। वहीं पानी उपलब्ध न होने के कारण मोहल्लेवासी परेशान होते रहे। इस संबंध में ब्रिज निर्माण एजेंसी के स्टाफ का कहना है कि जिस जगह पर सीढ़ी लगाने का गड्ढा खोदा गया है उस जमीन पर शहर के किसी व्यक्ति द्वारा अपना हक बताते हुए शिकायत की गई है। जिसके कारण हम काम नही कर पा रहे हैं। जब तक मामले का निराकरण नही हो सकता तब तक कार्य करना उचित नही है।
इनका कहना है:
मिलन तिराहे पर जल सप्लाई लाइन गड्ढे के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। कर्मचारियों द्वारा उसे सुधारकर मोहल्लेवासियों को दोपहर बाद पानी उपलब्ध कराया गया। ब्रिज निर्माण एजेंसी को जन समस्या का ध्यान रखना चाहिए। इस गड्ढे के कारण तीन बार लोगों को पानी की परेशानी हो चुकी है।
अशरफ खान
सब इंजीनियर, नपा अशोकनगर

Next Story